कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा रहवासियों ने बताई समस्याएं
इंदौर:कांग्रेस ने आज खजराना से मालवीय नगर तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान सड़कों पर गड्ढे और गंदगी के कारण जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर नजर आई. सड़क पर इतने खतरनाक गड्ढे हैं कि वहां चालकों की हड्डी पसली टूटने से नहीं बचे. इसको हड्डी तोड़ रोड कहे तो भी कम है. यह बात नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पदयात्रा में स्थिति देख कर कही.देश में पिछले 7 वर्षों से स्वच्छता में इंदौर नंबर वन आ रहा है. नगर निगम की लापरवाही से ऐसे हालात बन गए हैं कि लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. रिंग रोड की सर्विस रोड की तो हालत इतनी खराब है कि गड्डे में गिरते ही हड्डी टूटना तय है. इसलिए सर्विस रोड को हड्डी तोड़ रोड भी कहा जा सकता है. इसका खुलासा आज इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे द्वारा निकाली गई पदयात्रा में हुआ. चौकसे खजराना गणेश मंदिर में भगवान का पूजन किया. उसके बाद में पदयात्रा शुरू की. यह पदयात्रा गणेश मंदिर से खजराना चौराहे से रिंग रोड सर्विस रोड से एलआईसी लिंक रोड होते हुए मालवीय नगर पर खत्म हुई.
दुर्घटना में गिर चुके कई लोग
सड़क के आसपास रहने वाले नागरिकों ने आकर चौकसे को बताया कि बारिश में सड़क पर पूरा पानी भरा रहता है. सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटना में कई लोग गिर चुके है और उन्हें फ्रैख्र हो चुका है. पदयात्रा में शोभा ओझा, राजेश चौकसे, प्रमोद टंडन, पार्षद अंसाफ़ अंसारी, पार्षद रफ़ीक ख़ान, राजू भदौरिया, पार्षद सीमा सोलंकी, शेफ़ू वर्मा, सुदामा चौधरी, अमित पटेल, राजा चौकसे, इक¸बाल ख़ान, अरविंद बागड़ी शशि हाड़ा, किशोर डोंगरे, राजा पटेल, रीता डागरे सहित कई कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग शामिल थे.