तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, 4 लोगों की मौत

मंदसौर में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर हादसा; मृतकों में तीन दोस्त शामिल

मंदसौर: स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई।मंदसौर में स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर बीती रात हुआ। स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे। इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।शामगढ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया- एक्सीडेंट बर्डिया पूना देवरी गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ। एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो रूक्क 1र्4 ंरु 9680 ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप क्रछ्व17 त्र्र 8600 को टक्कर मारी है।
एक घायल, मंदसौर जिला अस्पताल रेफर
स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे। पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल प्रजापति (37) चला रहा था। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पिता नंदलाल जैन घायल है। उसे शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
 रॉन्ग साइड से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार
स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त भानपुरा में किसी कार्यक्रम से गरोठ लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था। स्कॉर्पियो गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की तरफ निकल आई थी। इसका पता चलने पर तीनों दोस्त गाड़ी वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से वापस गरोठ की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई।पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मर्चुरी रूम में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद इन्हें परिजन को सौंपा जाएगा।

Next Post

बोदारी के कुआं में मिला मृत बाघ

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मझौली :संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के कोर जोन के बाहर ग्राम बोदारी के एक कुएं में आज अपरान्ह एक मृत बाघ मिला। सूचना मिलने पर संजय टाईगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बाघ को […]

You May Like