रांची,24 नवंबर (वार्ता) झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज यहां बैठक हुई।
इस दौरान पार्टी के विधायक दल के नेता के चयन को लेकर मंथन किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत पार्टी के प्रदेश व केंद्र स्तर के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस कार्यालय में बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गयी इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों बैठक में शामिल हुए।