चार हाफ मर्डर का आरोपी कुख्यात बदमाश पुलिस गिरफ्त में
इंदौर: मल्हारगंज पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 19 वर्ष है, मगर उस पर 19 अपराध दर्ज हो चुके है. जिसमें से चार हाफ मर्डर के मामले दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. दीपावली की रात आरोपी ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था.थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि दीपावली की रात मल्हारगंज क्षेत्र के हेमू कॉलोनी में दो पक्षों के बीच घूरने की बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई थी जिसमें विकास यादव सोनू घागरे रोहन घागरे एवं कुशल सांवरिया को चाकू लगने से चोट आई थी. पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमन उर्फ चिकना सुधांशु मिश्रा और अभिषेक ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की कुख्यात बदमाश अमन चिकना और उसके साथियों की तलाश शुरू की इस दौरान सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अमन चिकना लवकुश चौराहे पर एक मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है, और कहीं भागने की फिराक में है जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन चिकन पिता प्रेम सिंह तंवर उम्र 19 वर्ष निवासी पेंशन कॉलोनी को लव कुश चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस अमन के अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
दुर्लभ कश्यप से था प्रभावित
कुख्यात बदमाश अमन चिकन उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप से काफी प्रभावित था वही अमन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता था. जिस पर वह अपने हथियारों और टशन के कई वीडियो अपलोड कर रखे थे, अमन दुर्लभ कश्यप की तरह ही बदमाश बनना चाहता था. थाना प्रभारी ने बताया कि अमन पर 19 अपराध दर्ज है जिसमें चार 307 के मामले है. अमन चिकन कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. बदमाश ने पूर्व में एक व्यक्ति से सुपारी लेकर एक लड़की को सीहोर में चाकू मारे थे. इसके बाद वह सात माह बाद आष्टा जेल से छूटा था जेल से छूटने के बाद वह इंदौर में फिर सक्रिय हो गया और यहां पर भी वारदात को अंजाम देने लगा था. अमन पर डकैती की योजना प्राण घातक हमले के साथ ही अड़ीबाजी, बलवा जैसे कई संगीन मामले दर्ज है।
अब होगी जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अमन कई संगीत मामलों में जमानत पर है इस बार पकड़ने के बाद पुलिस अब उसकी जमानत निरस्तीकरण के लिए भी न्यायालय को पत्र लिखेगी ताकि वह लंबे समय तक जेल से बाहर ना आ पाए.