मेरे खिलाफ ईडी-सीबीआई छापेमारी की चल रही है तैयारी: राहुल

नयी दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके खिलाफ छापे मारने की तैयारी कर रहा है।

कांग्रेस नेता ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि ईडी के एक अधिकारी ने उन्हें बताया है कि उनके खिलाफ छापे की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि संसद में बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार विपक्ष और देश के खिलाफ ‘चक्रव्यूह’ बना रही है और शायद मोदी सरकार को उनका यह बयान पसंद नहीं आया इसीलिए उनके खिलाफ इस तरह की योजना बनाई जा रही है

श्री गांधी ने एक्स पर कहा, “जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। बांहें फैलाकर इंतज़ार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरे पास।”

इस बीच कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव देकर सरकार से ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर चर्चा करने की मांग की है।

Next Post

हिमाचल में आपदा सहायता से लेकर जगदलपुर में हवाई सेवा की मांग उठी राज्यसभा में

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा में सदस्यों ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश को आपदा सहायता राशि मुहैया कराने से लेकर ‘गिग वर्कर’ के शोषण को रोकने तथा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से […]

You May Like

मनोरंजन