ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर जयंती काम्पलैक्स के सामने स्थित सुलभ कॉम्पलैक्स के पास दबिश दी। जहां से मनीष कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास शारदा नगर रिछाई बरेला वर्तमान पता आर. आर. मोबाइल दुकान जयंती काम्पलेक्स को पकड़ा। जिसके पास से मिले वन प्लस कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर उसमें सट्टा की साईट खुली मिली।
जिसमें राजस्थान रायल्स वर्सेस पंजाब सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच में रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। आरेापी के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 4700 रूपये जप्त किये गये। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसे नवीन मोटवानी ने आईडी उपलब्ध करायी है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की।