मोबाईल पर आईपीएल का सट्टा खिला रहा सटोरिया धराया

जबलपुर: क्राईम ब्रांच की टीम ने ओमती पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जयंती काम्पलैक्स के पास से एक आरोपी को मोबाईल पर आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक मोबाईल व चार हजार सात सौ रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की।

ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर जयंती काम्पलैक्स के सामने स्थित सुलभ कॉम्पलैक्स के पास दबिश दी। जहां से मनीष कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास शारदा नगर रिछाई बरेला वर्तमान पता आर. आर. मोबाइल दुकान जयंती काम्पलेक्स को पकड़ा। जिसके पास से मिले वन प्लस कम्पनी के मोबाइल को चैक  करने पर उसमें सट्टा की साईट खुली मिली।

जिसमें राजस्थान रायल्स वर्सेस पंजाब सुपर किंग्स के बीच चल रहे मैच में रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। आरेापी के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 4700 रूपये जप्त किये गये। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसे नवीन मोटवानी ने आईडी उपलब्ध करायी है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Next Post

कबाडख़ाने से 11 क्विंटल विद्युत वायर जब्त, कबाड़ी फरार

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रामनगर में क्राइम ब्रांच-अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राम नगर में एक कबाड़ी के गोदाम मेंं दबिश दी। मौके से 11 क्विंटल 50 किलो विद्युत वायर […]

You May Like

मनोरंजन