रामनगर में क्राइम ब्रांच-अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राम नगर में एक कबाड़ी के गोदाम मेंं दबिश दी। मौके से 11 क्विंटल 50 किलो विद्युत वायर जब्त किए है। कार्रवाई की भनक लगते ही कबाड़ी फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के समीप बूढ़ी खेरमाई निवासीं सद्दाम हुसैन का कबाड़ गोदाम है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कबाड़ी के यहां चोरी के वायर आए हैं जिसे खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की टीम ने दबिश दी। सर्चिंग के दौरान मौके से 11 क्विंटल 50 किलो विद्युत वायर मिले जिन्हें जब्त कर लिया जबकि कबाड़ी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।