
उज्जैन। बीती रात रेलवे पटरियों से एक युवक की लाश बरामद की गई। जिसकी पहचान फायनेंसकर्मी के रूप में हुई है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली है। संभावना है कि फायनेंसकर्मी ने आत्महत्या की है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के शिप्रा ब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों से बीती रात पुलिस ने युवक का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान अनिल पिता लक्ष्मण प्रजापत निवासी ग्राम घट्टिया के रूप में हुई। मृतक के शव से कुछ दूरी पर ही उसकी बाइक खड़ी थी। उसके पास मिले मोबाइल से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बुधवार सुबह परिजनों ने बताया कि अनिल फायनेंस का काम करता था। वह उज्जैन कब आया था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस के आशंका है कि उसने बाइक खड़ी करने के बाद ट्रेन से सामने कूदकर आत्महत्या की है। मृतक दो बच्चों का पिता था। कुछ समय पहले उसके एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मोबाइल की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ पाएगी।
