– बेहतर टर्न आउट वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किये प्रोत्साहित
सीधी । जवानो को चुस्त दुरुस्त एवं अनुशासित बनाये रखने के लिये पुलिस विभाग में नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 10 जनवरी शुक्रवार को रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे द्वारा परेड निरीक्षण हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में प्लाटूनो को सुबह 06:45 बजे खड़ा किया गया । सुबह 07 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा का परेड स्थल पर आगमन हुआ ।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई । सलामी उपरांत रक्षित निरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण हेतु आमंत्रित किया और पुलिस अधीक्षक ने जनरल परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस लाईन का भ्रमण कर अर्दली रूम में कर्मचारियों का ओआर लिये। जनरल परेड में डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी, एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, 09 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षक, 20 सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक/आरक्षक सहित पुलिस लाईन, थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे 132 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित करते हुये पुरूस्कृत किया गया ।