
नई दिल्ली, 28 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने चयन न होने पर नाराजगी जताई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो शमी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि फिटनेस उनकी समस्या नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
संन्यास पर दिया करारा जवाब
शमी ने कहा कि वह अभी पूरी तरह से फिट हैं और संन्यास के बारे में सोचने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं अभी सिर्फ 34 साल का हूं और मेरा शरीर पूरी तरह से फिट है। मैं अभी संन्यास के बारे में क्यों सोचूं? क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं? अगर मेरा चयन नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए।”
BCCI पर लगाए आरोप
शमी ने इशारों-इशारों में BCCI पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि उनके चयन का फैसला कुछ लोगों के हाथ में है और यही लोग उन्हें बार-बार नजरअंदाज कर रहे हैं। शमी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा।
