बारिश के कारण आरसीबी-केकेआर के बीच मुकाबला खतरे में

बेंगलुरू, 17 मई (वार्ता) विराट कोहली के शानदार टेस्ट करियर के लिए आयोजित की जाने वाला भव्य समारोह आज शाम खटाई में पड़ सकता है। भारी बारिश के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मैच पटरी से उतरने का खतरा है।
पूर्व भारतीय कप्तान की लाल गेंद वाले क्रिकेट से विदाई की यादें प्रशंसकों के जेहन में ताजा हैं, ऐसे में आरसीबी के खिलाड़ी अपने आइकन को सम्मानित करने के लिए तैयार हैं, जो भावनात्मक रूप से काफी रोमांचक होने का वादा कर रहा है। हालांकि, इंद्र देवता सहयोग करने के लिए अनिच्छुक दिखाई दे रहे हैं।
पूर्वानुमानों के अनुसार टॉस के समय शाम सात बजे बारिश होने की 71 प्रतिशत संभावना है, और पूरी शाम बारिश जारी रहेगी। एक्यूवेदर के अनुसार, शाम पांच बजे बारिश की संभावना 58 प्रतिशत है और रात 9 बजे भी यह 49 प्रतिशत बनी हुई है, जिससे संभावित बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों में बेंगलुरु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हुई है, कई इलाकों में जलभराव की खबरें हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम, हालांकि विश्व स्तरीय जल निकासी प्रणाली से लैस है, फिर भी अगर शाम तक बारिश जारी रहती है तो संघर्ष करना पड़ सकता है।
यह मैच काफी अहम है। आरसीबी को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीत की जरूरत है और वह अंक साझा करने से बचना चाहेगी। इस बीच, केकेआर इस सीजन में एक बार पहले ही मौसम की मार झेल चुका है – ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ उसका पिछला मैच सिर्फ एक ओवर के बाद रद्द कर दिया गया था।
आयोजक और प्रशंसक अब सांस रोककर आसमान को देख रहे हैं। बारिश के साफ होने पर देर से शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन कोहली को विदाई देने वाले एक पूर्ण, सूखे स्टेडियम में खेले जाने वाले भावनात्मक प्रतिध्वनि मौसम की पहली मार हो सकती है।

Next Post

बैग ने उगला 1. 38 लाख का गांजा

Sat May 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राईम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोना मैरिज गार्डन के पास कटंगी रोड़ में घेराबंदी करते हुए मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे […]

You May Like