जबलपुर: क्राईम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोना मैरिज गार्डन के पास कटंगी रोड़ में घेराबंदी करते हुए मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से बैग में रखा 6 किलो 920 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 38 हजार रूपयेे का जप्त किया गया।
टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि सोना मैरिज गार्डन के पास कटंगी रोड़ माढ़ोताल में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, अंकुश राठौर 38 वर्ष निवासी सोना मैरिज गार्डन के पीछे माढ़ोताल एवं प्रदीप झारिया 26 वर्ष चमन नगर माढोताल को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर पिठ्ठू बैग में रखे 6 पैकेटो में कुल 6 किलो 920 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 38 हजार रूपये का रखा मिला। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई