दिल्ली के शिशु देखभाल अस्पताल में भीषण आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत

नयी दिल्ली, 26 मई (वार्ता) पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम छह नवजात शिशुओं की मौत हो गयी।

दमकल विभाग को शनिवार रात करीब 11.32 में बेबी केयर सेंटर में में आग लगने की सूचना मिली थी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने यूनीवार्ता को बताया, ‘कल रात अस्पताल में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी गई और तुरंत नौ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

‘ ‘कुल 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई, एक बच्चा गंभीर है।
वहीं पांच अन्य का इलाज चल रहा है।
” एक अधिकारी ने बताया कि करीब तीन से चार घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई ऑक्सीजन सिलेंडरों में विस्फोट होने की वजह से आग लगी थी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
राहत एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है।

Next Post

रात को घर नहीं लौटे युवक की सुबह खेत किनारे मिली लाश

Sun May 26 , 2024
सिर पर धारदार हथियार के निशान, जमीन पर फैला था खून उज्जैन: रात को घर नहीं लौटे युवक की शनिवार सुबह लाश बरामद हुई है। सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। जमीन पर खून फैला हुआ था। मामला हत्या का होने पर पुलिस ने जांच शुरू की है। युवक […]

You May Like