सलैया फाटक अंडर ब्रिज में भरा पानी आवागमन हुआ बंद

हर साल बनती है समस्या, ग्रामीण होते हैं परेशान

 

उमरिया। जिले के महरोई स्टेशन अंतर्गत सलैया फाटक बंद करके आवागमन के लिए अंडर ब्रिज का निर्माण कराया गया था, गर्मी व ठंडी के मौसम में तो ठीक है, बरसात के मौसम में लगभग 3 से 4 फिट अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है। लोगों को 5 महीनों तक पानी निकलने का इंतजार करना पड़ता है। तब तक आम जनता को परेशानी का सामना पड़ता है। हाल ही में हुई बारिश के बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित है। स्कूली बच्चों को रेलवे लाइन के ऊपर से साईकल से निकलते समय कभी भी घटना घटित हो सकती है। रेल्वे विभाग का कार्य अन्य विभागों की तुलना में बहुत अच्छा माना जाता है मगर अंडर ब्रिज को देखकर यह लगता कि किसी नौसिखिया ने बना दिया है।रेल्वे विभाग के बड़े बड़े इंजिनियर इस मामले में फेल नजर आ रहे हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद हिमाद्रि सिंह को भी अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। रेल्वे प्रशासन से मांग है की जल्द से जल्द पानी भराव को रोकने की व्यवस्था बनाए जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

अस्पताल एवं बाजार जाने का एक ही रास्ता

क्षेत्र के कई गांव के लोगों को शासकीय चिकित्सालय अमरपुर, हाट बाजार अमरपुर, विद्यालय अमरपुर सहित किसी भी आवश्यकता के लिए अमरपुर ही आना पड़ता है और अमरपुर आने में इसी पुल के नीचे से आने का एकमात्र रास्ता है, जहां की चार से पांच फीट पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विगत कई वर्षों से यह समस्या ग्रामीण क्षेत्र के लिए बरसात में बन जाती है, जिसके निराकरण के लिए रेलवे विभाग हर वर्ष कोई ना कोई रास्ता निकलता है किंतु सफलता हाथ नहीं लगती।

Next Post

कांग्रेस पार्षदों ने रिस्टोरेशन के नाम पर हो रहे खेल का किया विरोध

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना ।शहर में विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर की जा रही खुदाई के विरोध में कांग्रेस पार्षद और शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निगमायुक्त से भेंट कर ज्ञापन सौपा. नगरके अंतर्गत वार्डों […]

You May Like