श्रीनगर 16 अगस्त (वार्ता) सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से पहले शुक्रवार को यहां पुलिस और प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया।
इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। श्री नलिन प्रभात वर्तमान में पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन के आगामी 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस प्रमुख का पदभार संभालेंगे।
सरकार ने आज नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) का प्रमुख नियुक्त किया है।
सरकारी आदेश के अनुसार गुरिंदरपाल सिंह को बारामूला और नागपुरे आमोद अशोक को उधमपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों में मुमताज अहमद को पुंछ , मोहम्मद असलम को डोडा और अनायत अली चौधरी शोपियां स्थानांतरित किया गया है। मकसूद-उल जमान को विवेक गुप्ता की जगह उपमहानिरीक्षक (उत्तरी कश्मीर रेंज, बारामूला) के उपमहानिरीक्षक का प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों में बांदीपुरा के उपायुक्त शकील उल रहमान राथर को कश्मीर में फूलों की खेती, पार्क और गार्डन का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर जेएंडके एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मंजूर अहमद कादरी को बांदीपुरा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार शवन को किश्तवाड़ तथा राजेश शर्मा को सांबा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।