वेयरहाउस से 3 करोड़ का गेहूं गायब, बोरियों में निकला कंकर पत्थर व भूसा

 

उज्जैन। सरकारी गेहूं में हेराफेरी का बड़ा मामला अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया। वेयरहाउस पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। गायब गेहूं की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। उसमें से कई सारी बोरियां गायब मिली।

नवभारत से चर्चा में घट्टिया तहसील के एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि पान बिहार क्षेत्र के ग्राम बच्चूखेड़ा में गौतम वेयरहाउस है जिसकी प्रोपराइटर लक्ष्मीबाई है और संचालक विजय सिंह गौतम है। इनके वेयरहाउस को सील किया गया है वेयरहाउस में वर्ष 2020-21 में खरीदा गया गेहूं अनुबंध के तहत रखा था। बाद में उक्त गेहूं को कंट्रोल की दुकान से पात्र हितग्राहियों को वितरित किया जाना था। इस गेहूं में हेरा फेरी की शिकायत मिलने पर वेयरहाउस को सील किया गया है। उक्त गौतम वेयरहाउस घट्टिया की खिलचीपुर शाखा के अंतर्गत आता है और शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने वेयरहाउस में रखे हुए गेहूं को चेक करने के लिए अधिकारियों से बातचीत की थी। एसडीएम से लेकर एक दर्जन से अधिक अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो गड़बड़ी सामने आई।

 

 

बोरियों में कंकर पत्थर मिले

शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने बताया कि वेयरहाउस में 12 हजार से अधिक बोरियां मिली। जिनमें गेहूं की बजाय भूसा, कंकड़, पत्थर मिले वेयरहाउस में 16168 बोरियां गायब पाई गई। रिकॉर्ड के हिसाब से वेयरहाउस में 28174 बोरी 50-50 किलो की होना चाहिए थी। जिसमें से बोरियां भी गायब मिली।

 

गौतम ने कहा हमारी गलती नहीं

घटनाक्रम को लेकर वेयरहाउस संचालक विजय सिंह गौतम ने कहा कि 3 महीने से उनके पास वेयरहाउस की चाबी नहीं है। उनका बकाया डेढ़ करोड़ रुपए भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है। 5 साल पहले गेंहू वेयरहाउस में रखा था। हमने 10 बार रिमाइंडर भेजे गेहूं उन्होंने नहीं उठाया गेहूं की यह हालत उनकी लापरवाही की वजह से हुई है। हमारा कोई कसूर नहीं है।

 

इनका कहना है

 

3 करोड़ से अधिक का गेहूं गायब, वेयरहाउस की जांच की गई है 3 करोड़ से अधिक की कीमत का गेहूं गायब मिला है। बोरिया नहीं मिली है पूरी रिपोर्ट बना रहे हैं। रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे कुछ बोरियों में गेहूं की बजाय डस्ट कंकड़ पत्थर मिले हैं ।

-राजाराम करजरे

एसडीएम घट्टिया

Next Post

पशु चिकित्सा अधिकारी ने देवसर एसडीएम सेे लगाई गुहार

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अतिक्रमण कारियों ने अस्पातल भवन एवं परिसर में फर्नीचर, टायरपंचर एवं होलट खोल रखे हैं ,अतिक्रमण कारियों से अस्पताल को खाली कराये नवभारत न्यूज देवसर 20 दिसम्बर। देवसर पशु चिकित्सालय में अतिक्रमण कारियों ने कब्जा कर रखा […]

You May Like