रात्रि काम्बिंग गश्त में 43 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी

छिंदवाड़ा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलास्तरीय रात्रिकाम्बिंग गश्त के दौरान जिले में अवैधगतिविधियों में लिप्त व्यक्तियो की निरंतर धरपकड़ व अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों / अपराधियों तथा अपराधों पर अंकुश (रोकथाम) लगाने, जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु 13- 14 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर एक ही रात्रि के दौरान जिले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटियो व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी एवं गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चैकिंग, जिला बदर की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट / आर्म्स एक्ट के तहत औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 17 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, 26 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी, इस प्रकार कुल 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा 101 गुंडा बदमाशो की चैकिंग, 62 निगरानी बदमाशो की चैकिंग, 08 जिला बदर अपराधियों की चैकिंग, 02 गुम इंसानो की दस्तयाबी, 30 कबाडिय़ों की चैकिंग किया गया, आबकारी एक्ट में 18 प्रकरणों में 205 लीटर अवैध शराब जिसमें अमरवाड़ा में आरोपी अखिलेश पिता घनश्याम वर्मा उम्र 28 साल निवासी धसनवाड़ा के कब्जे से 63 लीटर देशी शराब जप्त किया गया व कुंडीपुरा में आरोपी राजेश पिता रमेश उईके उम्र 40 साल निवासी सिवनी प्राणमोती छिंदवाड़ा के कब्जे से 1 किलो 58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

Next Post

भाजपा के राज में आदिवासियों पर लगातार हो रहे हैं अत्याचार:नकुलनाथ

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -तामिया में हुई दो विशाल जनसभा छिन्दवाड़ा. प्रदेश में 20 वर्ष और केन्द्र में 10 वर्ष की सरकार में इन्हें आदिवासियों के मान व सम्मान की याद नहीं आई। आदिवासी भाई पर भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने […]

You May Like