जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद

जनसुनवाई में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

इंदौर: कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया. जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद दी गई. निराकरण से शेष रहे आवेदनों को निराकृत करने के लिए समय-सीमा तय की गई. जनसुनवाई में आये आवेदन सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किये जाएंगे. निराकरण का फालोअप किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर आवेदन में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित हो.

कलेक्टर ने आज जनसुनवाई में संगीता जैन पति अशोक जैन को 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की. इस महिला का विगत 5 वर्षों से इलाज चल रहा है. इन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की लगभग प्रतिदिन आवश्यकता रहती है. इलाज में खर्च लग रहा है. घर में कमाने वाला कोई नहीं है. दो छोटी बेटियाँ है. कलेक्टर ने रेडक्रास के माध्यम से तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. इसी प्रकार जनसुनवाई में आये शिशुपाल सिंह को 10 हजार रुपये इलाज के लिए दिये गए. उन्होंने बताया कि मेरा ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टर ने मुझे तीन माह आराम करने को कहा है. परिवार में कुल चार सदस्य है उनके देखभाल एवं भरण-पोषण लिए मदद की जरूरत है. इसी तरह गुलाबसिंह को 10 हजार रुपये, साहिन मेव को 35 हजार रुपये, कमला बाई यादव को 10 हजार रुपये, सितारा बी को 10 हजार रुपये, विक्रांत सिलावट को 10 हजार रुपये, किरण रहिजा को 15 हजार रुपये सहित अन्य कई आवेदकों को तात्कालिक मदद के लिए स्वीकृत किए गए.
संपत्ति और पारिवारिक विवाद भी सामने आए
जनसुनवाई में आज भी अधिकांश आवेदन प्लाट, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद आदि के प्राप्त हुए. कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी अपर कलेक्टरों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण किया.

Next Post

केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुंबई के शताब्दी समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का उद्बोधन

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एक ऐसे संसदीय ज्ञान के जानकर है, जिसका दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। साथ ही, कृषि और किसानों की समस्या को हृदय से समझने वाले श्रीमान जगदीप धनखड़ जी धर्मपत्नी सहित पधारे हैं। कार्यक्रम […]

You May Like

मनोरंजन