शिवहरे वेयरहाउस में खरीदी हुई मूंग में मिली धांधली

टीम ने पलटवाए बोरे, मूंग में निकली डस्ट और डंठल

 

नवभारत, जबलपुर। मूंग उपार्जन के बाद से शहर में मूंग खरीदी में गड़बड़ी मिलने पर भोपाल और कटनी की टीम द्वारा लगातार वेयरहाउसों की जांच की जा रही है। उसी क्रम में सोमवार को टीम ने जबलपुर विकासखंड के चौरई ग्राम में स्थित शिवहरे वेयर हाउस का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान खरीदी हुई मूंग में डस्ट और डंठल पाए गए, जिसके चलते टीम ने वहां पर रखे सभी बोरों को पलटवाया और मूंग को छन्ना लगाकर साफ करने के बाद ही बोरे में भरने के लिए निर्देश जारी किए।

खरीदी हुई मूंग के सभी बोरे पलटवाए

जानकारी के अनुसार मूंग उत्पादन के लिए बनाए गए 21 केंद्रों में से एक जबलपुर विकासखंड की  चौरई ग्राम में शिवहरे वेयरहाउस सहजपुरी में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था द्वारा मूंग की खरीदी की जा रही है। सोमवार को भोपाल और कटनी की टीम अधिकारीयों सहित से शिवहरे वेयरहाउस पहुंची। जहां पर खरीदी गई मूंग में कचरा, डस्ट और डंठल पाए गए। जिसके बाद टीम ने समिति प्रबंधक को द्वारा खरीदी गई सभी मूंग के बोरों को पलटवाया और मूंग को छन्ना लगाकर साफ करने के बाद ही खरीदी बोरों में भरने के निर्देश दिए।

आज भी कई वेयरहाउस की होगी जांच,

उल्लखेनीय है कि जिले में  मूंग उपार्जन की शुरुआत से ही  खरीदी केंद्रों, वेयरहाउसों, सहकारी समिति सहित सभी लोगों की मिलीभगत से कई बार धांधली और गड़बडिय़ां सामने आई है। इसी धांधली को रोकने और गड़बडिय़ों की जांच करने के लिए प्रदेश स्तरीय टीम जिले के सभी वेयरहाउस की जांच कर रही है। जिसके चलते लगातार दो दिनों से टीम वेयरहाउस में जांच कर रही है,वहीं आज 30 जुलाई को भी टीम द्वारा कई वेयरहाउस की जांच की जाएगी। इसके बाद यह टीम जांच प्रतिवेदन भोपाल मुख्यालय में प्रस्तुत करेगी ।

6000 मेट्रिक टन हो चुकी है मूंग खरीदी

मूंग और उड़द के उपार्जन का आंकड़ा 6000 मेट्रिक टन तक पहुंच चुका है, जिसकी लगातार खरीदी जारी है। कृषि उपसंचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार से मूंग और उड़द की अब तक 6 हजार मेट्रिक टन खरीदी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 24 जून से 31 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की खरीदी होना है। जिसके लिए जिले में 21 केंद्र खरीदी के लिए बनाए गए थे।

Next Post

मौसम बदलते ही बढ़े सर्दी खांसी और बुखार के मरीज

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला अस्पताल में डिहाईड्रेशन और बुखार के पहुंच रहे मरीज   नवभारत, जबलपुर। शहर में चल रहे बरसात के मौसम और फिर अचानक निकल रही धूप के चलते अब बुखार, डिहाइड्रेशन, सर्दी- खांसी के मरीजों की संख्या […]

You May Like