जिला अस्पताल में डिहाईड्रेशन और बुखार के पहुंच रहे मरीज
नवभारत, जबलपुर। शहर में चल रहे बरसात के मौसम और फिर अचानक निकल रही धूप के चलते अब बुखार, डिहाइड्रेशन, सर्दी- खांसी के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिला अस्पताल विक्टोरिया में सर्दी- खांसी बुखार के मरीज ओपीडी में अपने इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में आए बदलाव के बाद विक्टोरिया में डिहाइड्रेशन और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें खास तौर पर मरीजों को सर्दी- खांसी और बुखार हो रहा है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में इलाज करने वाले सभी मरीज रेगुलर दवाई लेकर तीन-चार दिन में ठीक भी हो रहे हैं।
बारिश में भीगने से बचें, स्वस्थ रहें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने शहर वासियों को सलाह दी है कि इस बारिश के मौसम में इतना हो सके उतना भीगने से बचें, ताकि लोग बीमार न पड़े। डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि बारिश में भीगने के कारण लोगों में सर्दी- खांसी होने लगती है, जिसके चलते लोगों को बुखार भी आ जाता है और वह बीमार पड़ जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में इतना हो सके उतना बाहर के खाने से परहेज करें, जिससे लोग इस मौसम में भी स्वस्थ रहें।
इनका कहना है
बदलते मौसम में डिहाइड्रेशन और बुखार के मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन रेगुलर इलाज के बाद वह ठीक भी हो रहे हैं। जितना हो सके लोग बारिश के मौसम में भीगने से बचें और स्वस्थ रहें।
डॉ संजय मिश्रा,
मुख्य चिकित्सक अधिकारी