ओंकारेश्वर: एक मई से शुरू हुए दक्षिण भारतीय विशेष कर तमिलनाडु के भक्तों का पुष्कर पर्व में दूसरे दिन 50 हजार से भी अधिक भक्तों ने पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर तर्पण किया और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी के दर्शन किए ।आद्य गुरु शंकराचार्य जी के अनुयायी भक्तों ने गुरु की दीक्षा स्थली के दर्शन किए ।
सम्पूर्ण ओंकारेश्वर में बड़े बड़े आश्रमों, धर्मशालाओं, होटलों में भक्त रुके है। वही कई स्थानों पर भंडारे भी चलाये जा रहे है। वैदिक पूजा पाठ अभिषेक भी कराए जा रहे है ।
श्री शैलम ज्योतिर्लिंग से पधारे निवास शास्त्री ने बताया कि अभी बृहस्पति, गुरु, मेष, राशि से बृषभ राशि पर आने पर यह पर्व होता है । हर हर शंकर..जय जय शंकर के नारों के साथ बाहर के व स्थानीय भक्तों से भंडारे का प्रसाद लेने की अपील करी ।