ग्वालियर। करहिया और रिठोंदन के बीच हरसी हाई लेवल नहर में किशोरी आदिवासी उम्र 28 साल डूब गया। उसे बचाने नहर में रेस्क्यू जारी है लेकिन अभी तक युवक नहीं मिला है।
रेस्क्यू के चलते हरसी हाई लेवल नहर को पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया है। दो घंटे पहले नहर में युवक डूबा लेकिन अभी तक नहीं मिला। एसडीओपी जितेन्द्र नगाईच मौके पर पहुंचे हैं ।