वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन कटारे का निधन, प्रभारी मंत्री, महापौर एवं पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

ग्वालियर। ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन कटारे का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को लगभग 57 वर्ष की उम्र में कटारे ने अंतिम सांस ली। वहीं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन कटारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। स्व. कटारे अपने पीछे धर्मपत्नी एवं एक पुत्र व पुत्री छोड़कर गए हैं। उनके निधन की खबर सुनकर पत्रकार जगत एवं उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व. कटारे के निधन पर गहरा दुख जताया है। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति मनोज तोमर ने भी वरिष्ठ पत्रकार कटारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Next Post

दूसरे की जमीन पर बना लिया पीएम आवास योजना के तहत मकान

Wed Feb 19 , 2025
हाईकोर्ट ने दिये पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार को कब्जा हटाने के निर्देश जबलपुर। जमीन पर कब्जा कर पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाए जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटाए जाने के संबंध […]

You May Like