इंदौर. लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बदसलूकी और जबरन फ्लैट में खींचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लसूडिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय पीड़िता ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ फोनेक्स टाउनशिप, देवास नाका में एक फ्लैट में किराए पर रह रही है. उनका फ्लैट नंबर 12 सी बैंक लोन न चुका पाने के कारण बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया गया था. शुक्रवार 14 फरवरी को बैंक कर्मचारी दिलीप बघेल ने महिला से कहा कि वह फ्लैट के अंदर रखा सामान निकाल ले. जब महिला ने फ्लैट के अंदर लगे बल्ब निकालने के लिए दरवाजा खोला तो दिलीप ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर जबरन अंदर खींचने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर दिलीप फ्लैट में ताला लगाकर मौके से भाग गया. महिला की शिकायत पर ने दिलीप बघेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है.