पुलिस अधीक्षक ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

झाबुआ: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। परेड को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने विभिन्न बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस विभाग एक अनुशासन में बंधा विभाग है और परेड अनुशासन की जड़ है, इसलिए हमे शारीरिक, मानसिक रूप से तैयार रहकर उच्च कोटि की भेषभूषा में परेड ग्राउंड पर उपस्थित रहना चाहिए।

साथ ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा हेलमेट के उपयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी पुलिसकर्मी हेलमेट का उपयोग करते है, हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है इसलिए आगे भी हेलमेट का उपयोग जारी रखे। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को थाने पर आने वाले फरियादियो से सलीनता से बात करने व उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। परेड के दौरान एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव, थांदला रविन्द्र राठी, पेटलावद सौरभ तोमर, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी, एसएएफ बल, डीआरपी लाइन बल, ऑफिस बल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

चलती बस में हुई यात्री की मौत, शव चरक अस्पताल में रखा

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: उज्जैन से इंदौर जा रही बस में एक यात्री सवार हुआ था। बस कुछ दूर ही पहुंची थी कि यात्री की मौत हो गई। बस रोककर यात्री का शव चरक भवन पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कक्ष […]

You May Like