चलती बस में हुई यात्री की मौत, शव चरक अस्पताल में रखा

उज्जैन: उज्जैन से इंदौर जा रही बस में एक यात्री सवार हुआ था। बस कुछ दूर ही पहुंची थी कि यात्री की मौत हो गई। बस रोककर यात्री का शव चरक भवन पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर उज्जैन के बीच चलने वाली रॉयल ट्रेवल्स की अमरदीप बस इंदौर के लिए रवाना हुई थी। जिसमें जयपुर के वैशाली नगर रहने वाला चांदमल कुमावत सवार हुआ था। बस कुछ दूर ही पहुंची थी कि चांदमल कुमावत बेसुध हालत में आसपास बैठे यात्रियों को दिखाई दिया।

यात्रियों ने बस रूकवाई और चांदमल को उठाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं उठा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत होने की पुष्टि की है। संभावना जताई गई है कि हार्ट अटैक से चांदमल की जान गई है। उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Next Post

बस को किया आग के हवाले

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : जबलपुर से रीवा सिंगरौली पूरे आने वाली स्लीपर बस को अज्ञात लोगों ने बरगवां थाना अंतर्गत बंधा जंगल में खड़ा कर हुये फरार, रात्रि को कार से पहुंचे अज्ञात लोगों ने बस को किया आग […]

You May Like