प्रचलित और नव स्वीकृत जल संरक्षण कार्यों को शीघ्र करें पूरा

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने प्रचलित एवं स्वीकृत जल संरक्षण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, खेत तालाबों, अमृत सरोवरों के निर्माण एवं ऐतिहासिक धार्मिक तालाबों जलस्रोतों तथा देवालयों की साफ सफाई और जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए हैं।

संभागायुक्त श्री सिंह ने आज यहाँ आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पेयजल स्त्रोतों को जिओ टैग कर समेकित रूप से जानकारी संग्रह करने एवं सभी शासकीय विभागों के बिल्डिंग्स में रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को जिले में सहभागी विभागों द्वारा अभियान हेतु प्रस्तावित गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार कर निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग को शहरी क्षेत्रों के बिगड़े बाग बगीचों को चिन्हांकित कर हरित विकास करने, जल संरक्षण में युवाओं की भागीदारी हेतु अमृत मित्र बनाने एवं नदियों में मिलने वाले नालों के शोध की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूजल संवर्धन, नल जल योजनाओं के अंतर्गत पाइप लाइन लीकेज, टपकते नल ओर अपव्यय के निराकरण करने एवं पेयजल स्त्रोतों के पुनर्भरण हेतु रिचार्ज शाफ़्ट संरचना के निर्माण कार्य हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारी को औद्योगिक इकाइयों में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग के प्रावधान का पालन करवाने एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी एवं प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जन अभियान परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर जल संचय और संवर्धन के महत्व और संवेदनशीलता का प्रचार-प्रसार कर जनसहभागिता से जल स्त्रोतों की सफाई और संरक्षण के कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।

Next Post

अवैध होर्डिंग पर SDM को ज्ञापन

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटारसी:नगर पालिका दुकानों के किराए में वृद्धि और अवैध होर्डिंग के विरोध में संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के पदाधिकारियों ने जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल  ने बताया कि इटारसी के […]

You May Like