अवैध होर्डिंग पर SDM को ज्ञापन

इटारसी:नगर पालिका दुकानों के किराए में वृद्धि और अवैध होर्डिंग के विरोध में संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के पदाधिकारियों ने जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल  ने बताया कि इटारसी के न. पा. आधिपत्य की लगभग 1500 दुकानें है जो लगभग 60 से 90 वर्षों तक पुरानी हो चुकी है एवं अत्यन्त जर्जर हालत में है न.पा. इटारसी द्वारा आज तक न इनकी कभी रिपेयरिंग करवाई गई न ही इन पर ध्यान दिया जाता है।

कुछ  समय पहले प्रशासन की पहल पर अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्यवाही कर कुछ अवैध होर्डिंग को हटाए गए थे , पर अब उन्ही जगहों पर रातों रात अवैध होडिंग लगाई जा रही हैं इसके साथ ही नपा की जर्जर दुकानों पर अनाधिकृत तौर पर भारी भरकम गार्डर लगाकर सीमेंट क्रांकीट से पिलर पर अवैध होर्डिंग खड़े किए जा रहे हैं। हालत यह है कि अन्दर लैटर की लोहे की छड़े सड़ चुकी हैं। इन होडिंग के लगाने के लिए दुकानदारों से किसी प्रकार की अनुमति सहमति नहीं ली गई हैं। जिससे कभी भी कोई भी बड़ी घटना, दुर्घटना, जनहानि, हो सकती हैं।
संयुक्त व्यापार महासंघ ने
एस डी एम से इसकी जाँच करवाकर इन अवैध होर्डिंग लगाने  वालों पर कार्रवाई दुकानों की छतों से होर्डिंग हटवाने का अनुरोध किया गया है ।

Next Post

ट्रंप के टैरिफ लागू करने की धमकी से बाजार में कोहराम

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 01 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के बुधवार से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की धमकी से निवेशकों के निवेश के सुरक्षित गंतव्य स्वर्ण और बॉन्ड की ओर रुख करने से हुई भारी चौतरफा बिकवाली से […]

You May Like

मनोरंजन