संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने बताया कि इटारसी के न. पा. आधिपत्य की लगभग 1500 दुकानें है जो लगभग 60 से 90 वर्षों तक पुरानी हो चुकी है एवं अत्यन्त जर्जर हालत में है न.पा. इटारसी द्वारा आज तक न इनकी कभी रिपेयरिंग करवाई गई न ही इन पर ध्यान दिया जाता है।
कुछ समय पहले प्रशासन की पहल पर अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्यवाही कर कुछ अवैध होर्डिंग को हटाए गए थे , पर अब उन्ही जगहों पर रातों रात अवैध होडिंग लगाई जा रही हैं इसके साथ ही नपा की जर्जर दुकानों पर अनाधिकृत तौर पर भारी भरकम गार्डर लगाकर सीमेंट क्रांकीट से पिलर पर अवैध होर्डिंग खड़े किए जा रहे हैं। हालत यह है कि अन्दर लैटर की लोहे की छड़े सड़ चुकी हैं। इन होडिंग के लगाने के लिए दुकानदारों से किसी प्रकार की अनुमति सहमति नहीं ली गई हैं। जिससे कभी भी कोई भी बड़ी घटना, दुर्घटना, जनहानि, हो सकती हैं।
संयुक्त व्यापार महासंघ ने
एस डी एम से इसकी जाँच करवाकर इन अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई दुकानों की छतों से होर्डिंग हटवाने का अनुरोध किया गया है ।