युवती ने उसके प्रेमी व पिता पर धमकी और बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया

इंदौर: तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के पिता उस पर धमकाने व बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया है. युवती कई बार अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी है. युवती ने जब अपने प्रेमी व उसके पिता से शादी की बात की तो दोनों ने उसे मना कर दिया. युवती ने थाने पहुंच कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.तिलक नगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक जोकि एक बैंक में आईटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह पिछले कई साल से एक गौरव सोनी नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

जब युवती ने उससे शादी की बात कहीं तो युवक उसके मुल घर जावद यह कह कर चला गया कि घर जाकर अपने घर वालों से बात कर बताता हुं. जब उसका फोन नहीं आया तो उसने सिधे उसके पिता राजेश सोनी से फोन पर बात की, तो प्रेमी के पिता ने उसे हत्या की धमकी देते हुए कहा कि तेरे भाई बहन को उठवा कर उनके हाथ पैर तोड़ दुंगा. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मूल रूप से जावद की रहने वाली है और 2018 से इंदौर के अलग-अलग कॉलोनियों मेें रहते हुए पिछले तीन सालों से तिलक नगर में ही रह रही है. आरोपी गौरव सोनी भी जावद का रहने वाला है, इसलिए उससे पहले से जान-पहचान थी. दोनो की आपस में मोबाइल पर बात होती रहती थी. इसी बीच गौरव ने उससे मोहब्बत का इजहार कर शादी करने की प्रपोजल भी दिया था.

इसी बीच युवती के परिजन जब उसके लिए दुसरा लड़का देखने लगे तो उसने गौरव को यह बात भी बताई. तब गौरव ने उनसे कहा कि चिंता मत करो मैं शादी इसी से करुंगा. परिवार के लोग गौरव की बात पर विश्वास करने लगे. इसी बीच वह युवती से संबंध बनाए रखता था. जिसके बाद से गौरव का मोबाइल लगातार बंद आने लगा. जब पीड़िता ने गौरव के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह किसी और लड़की से सगाई करने वाला है. तब पीड़िता ने थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गौरव सोनी व उसके पिता राजेश सोनी के खिलाफ धमकाने व बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
ग्राफिक डिजाइनर है आरोपी…
युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि गौरव ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने इंदौर ही आ गया था. जब वह संगम नगर में रहती तब गौरव इंदौर और उसके रूम पर ही तीन दिन रहा, इसी बीच वह बार बार उससे संबंध की बात करता रहा इस पर युवती ने हर बार इंकार करती रही, फिर गौरव सोनी ने उससे कहा कि जब हमें शादी ही करना हैं तो आपसी सहमति से तो बना ही सकते है. इसके बाद वह लगातार युवती को शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाता रहा. युवती जब भी शादी की बात करती, तो कहता अभी थोड़ा रुक जाओ, कॅरियर बना लें फिर तुम्हारे घरवालों से बात कर लूंगा

Next Post

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला प्रेमी गिरफ्तार

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: पिछले दिनों कनाड़िया क्षेत्र की एक बैंक की छत से 27 वर्षीय बुलबुल चंदेल ने कूद कर आत्म हत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. जिस […]

You May Like