फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम
भोपाल:राजधानी की क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने का लालच देकर एक युवक से 5.60 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ठगी के 80 हजार रुपये नकद, 2 लाख रुपये के नकली नोट तथा नकली नोट बनाने के कागज समेत अन्य सामान जब्त किया गया है. इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मामले की शिकायत फरियादी राजकुमार मेहरा (35) निवासी ग्राम परेवाखेड़ा थाना ईंटखेड़ी ने क्राइम ब्रांच से की थी. फरियादी ने पुलिस को बताया कि करीब 15 दिन पहले भोपाल मेमोरियल अस्पताल के परिचित उस्मान मिला था. उसने बताया कि विश्वकर्मा नगर में रहने वाले कुछ लोग मिले हैं, जो कांच की प्लेट और केमिकल की मदद से असली जैसे नकली नोट बनाते हैं.
उसने यह भी जानकारी दी कि नोट बनाने वाले कागज का बंडल 2 लाख 60 हजार रुपये में आता है और छपाई वाली स्याही 7 लाख में मिलती है. इससे 100 और 500 रुपए के कुल 20 लाख रुपये छापे जा सकते हैं. राजकुमार उसकी बातों में आ गया तो उस्मान उसे मित्तल कालेज के पास एक फ्लैट पर लेकर पहुंचा. तीन लोगों से कराई मुलाकात फ्लैट पर राजकुमार मेहरा की मुलाकात शेरू खान उर्फ राजकुमार पटेल, रियाज अली और आरिफ उर्फ बाबू से हुई. उन्होंने अपने बैग से कांच की प्लेट, कागज के बंडल, स्याही और अन्य सामान निकाला और सामने नोट बनाकर दिखाया. 100 रुपये 9 नोट बनाकर उन्होंने राजकुमार मेहरा को दिया और बोला कि इस बाजार में जाकर चलाकर देखे.
राजकुमार नोट लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसने बाइक में 3 सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया और बाकी के 6 सौ रुपये से किराने का सामान खरीद लिया. सारे नोट चल गए तो उसे उन लोगों की बातों पर विश्वास हो गया. कागज और स्याही के नाम पर ठगे रुपये नोट चलाने के बाद राजकुमार वापस फ्लैट पर पहुंचा तो तीनों ने उसे बताया कि कागज खरीदने के लिए 2 लाख 60 हजार रुपए लगेंगे, जबकि स्याही उनके पास है, जिससे करीब 15 लाख रुपए के नोट छाप लिए जाएंगे. राजकुमार ने अगले दिन यह रुपये उन्हें दे दिये तो उसे बोला कि दो दिन बाद फ्लैट पर आना. राजकुमार दो दिन बाद पहुंचा तो वहां 18 हजार रुपये के नोट छप चुके थे.
इसी दौरान बताया कि नोट छापने के दौरान स्याही गिर गई है, जिससे बगैर स्याही के नोट नहीं बन पाएंगे. उन्होंने 7 लाख रुपए में मिलने वाली स्याही के लिए 4 लाख रुपये मांगे और बोला कि बाकी के 3 लाख रुपये उधार कर देंगे. राजकुमार ने प्लाट बेचने से मिले 3 लाख रुपये उन्हें दे दिए, जिसके बाद सभी लोग गायब हो गए. दो आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में एक टीम लगाई थी. रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी आरिफ अली उर्फ बाबू (39) निवासी भानपुर छोला रोड और रियाज अली (52) निवासी जनता क्वार्टर निशातपुरा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अस्सी हजार रुपये नकद, पांच सौ रुपये के नकली नोटों की चार गड्डी, नोट बनाने वाली कांच की प्लेट, कागज के टुकड़े, स्याही, प्रेस आदि सामान जब्त किया है. इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है