नवभारत न्यूज
रीवा, 1 जून, शहर के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आज उस समय छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया जब एमएससी जुलाजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में एक पेपर में 120 परीक्षार्थी फेल हो गये.
हंगामे के दौरान एक छात्रा गर्मी के चलते बेहोश भी हो गई, जिससे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया. प्राचार्य कक्ष के बाहर छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए कहा कि 140 छात्र-छात्राओ में से 120 कैसे फेल हो गये. इस दौरान जमकर नोकझाक हुई. सही तरीके से कापी नही जांचने का आरोप छात्रो ने लगाया है. एमएससी जुलाजी प्रथम वर्ष की परीक्षा में 140 छात्र-छात्राएं बैठे थे और जब परीक्षा परिणाम आया तो 120 एक पेपर में फेल हो गये. अब सवाल यह उठा कि इस तरह कैसे हो सकता है कि 120 परीक्षार्थी फेल हो जाय. एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं प्राचार्य से मिलने पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया. आरोप था कि सही तरीके से कापी नही जांची गई और लापरवाही के चलते छात्र-छात्राएं फेल हुई है. हंगामे के दौरान एक छात्रा शिखा द्विवेदी बेहोश हो गई, जिसे आनन-फानन एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. छात्रो का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा कहा जा रहा है एटी-केटी का फार्म भर दो, इसमें एक हजार रूपये लगते है तो ऐसे में छात्र पैसे कहा पायेगे. फेल हुए छात्र-छात्राओं की मांग थी कि सही तरीके से कापी चेक कराई जाय.
प्राचार्य ने कहा हम रीचेकिंग कराने तैयार है
हंगामे के दौरान प्राचार्य डा0 अर्पिता अवस्थी ने कहा कि सही तरीके से कापी जची है मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी नही हुई. बच्चे अपना विषय तक नही बता पा रहे है. अगर दिक्कत है तो विधिवत प्रोफार्मो के साथ आवेदन दे और उसके बाद परिजनो को बुलाया जायेगा. एक विषय विशेषज्ञ बैठेगा तब जाकर कापी की रीचेकिंग होगी. उसमें बच्चे भी बैठेगें और अपनी कापी खुद देख लें, उनने क्या लिखा है.