भोपाल, 13 नवम्बर. बुधनी एवं विजयपुर उपचुनाव में हो रही अनियमिताओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के निर्वाचन आधिकारी को क्षेत्र में हो रही घटनाओं एवं भाजपा द्वारा जबरन प्रताड़ित किए जाने की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया, मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण जितेंद्र मिश्रा, रवि वर्मा, अभिनव बरोलिया, विवेक त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।*