सौ मीटर दूर तक ट्रक रहा युवक को घसीटता

माजन मोड़ बीती रात हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार एक बाईक की मौत, दूसरा घायल, जमकर हुआ हंगामा

सिंगरौली :जिला मुख्यालय बैढ़न के माजन मोड़ पर रविवार की रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपने भाई को बस में छोडऩे के लिए आया था। करीब सौ मीटर दूरी तक ट्रक के टायर में फंस बाईक के साथ घसीटता रहा। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया।

चितरंगी तहसील क्षेत्र के ग्राम गोपला निवासी अखंड प्रताप सिंह भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष का बेटा पंकज सिंह उम्र 28 वर्ष अपने भाई संदीप सिंह उम्र 30 वर्ष को रीवा जाने के लिए यात्री बस में बैठाने के लिए बाइक से बैढ़न आया था। रात में जब यह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर माजन मोड़ से गुजर रहे थे तभी ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 9594 ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में पंकज सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है। इधर उक्त घटना के बाद गुस्साए लोगों ने माजन मोड़ पर हंगामा शुरू कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच किसी तरह मामले को शांत कराया। इधर बताते चले की पिछले दिनों 13 दिसम्बर को मृतक पंकज सिंह का बैढ़न-माजन मोड़ में रिंग सेरेमेनी का आयोजन हुआ था और फरवरी-मार्च में शादी भी होने वाली थी।

Next Post

सिंधिया ने मेला व्यापारियों को किया आश्वस्त : दिलाएंगे रोड टैक्स में छूट

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज जयविलास पैलेस में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने ज्ञापन भेंटकर ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की […]

You May Like