चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एलडीपी चुनाव प्रमुख ने दिया इस्तीफा

टोक्यो, 28 अक्टूबर (वार्ता) जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के चुनाव प्रमुख शिंजिरो कोइज़ुमी ने पार्टी के निराशाजनक चुनाव प्रदर्शन के मद्देनजर प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। स्थानीय समाचार चैनल ‘एनएचके’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस कदम को रविवार को आम चुनाव में पार्टी की महत्वपूर्ण हार की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें एलडीपी को 465 सदस्यीय निचले सदन में केवल 191 सीटें हासिल हुई।
जापान के सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीपी और उसके सहयोगी कोमिटो को कुल 215 सीटें मिलीं, जो 15 वर्षों में पहली बार आम चुनाव में बहुमत की सीमा से कम हो गईं, जिससे पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था में राजनीतिक अनिश्चितता भी आ गई।
एनएचके ने श्री कोइज़ुमी के हवाले से कहा कि चुनाव प्रमुख के लिए चुनाव के परिणामों की जिम्मेदारी लेना स्वाभाविक है। प्रसारक ने बताया कि श्री इशिबा ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी के बेटे शिंजिरो कोइज़ुमी ने स्वीकार किया कि पार्टी को मतदाताओं के फैसले के मद्देनजर यह स्वीकार करना चाहिए कि “एलडीपी को बदलना होगा”। उन्होंने चुनावी हार के लिए राजनीतिक वित्तपोषण घोटाले से संबंधित मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया।
पार्टी अध्यक्ष पद के लिए उनके पिछले प्रयासों के बावजूद, नए प्रशासन की स्थापना के बाद श्री कोइज़ुमी को श्री इशिबा के नेतृत्व में चुनाव प्रमुख नियुक्त किया गया था।

Next Post

प्रकृति और प्रगति में समन्वय आवश्यक: यादव

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि पर्यावरण आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है। वसुधा को बचाने का कर्तव्य हम सभी को निभाना है। भारत की पहचान दुनिया में प्रकृति और […]

You May Like