एंबुलेंस सहित आने- जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
नवभारत, जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में मेन गेट के बाहर ही ई- रिक्शा चालक अपनी हद दर्जे की मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। जिसके कारण मुख्य द्वार से आने- जाने वाली एंबुलेंस सहित अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह रिक्शा चालक सवारी बैठाने के लिए मुख्य द्वार के बाहर ही अपना रिक्शा खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण आने- जाने वाले लोगों के निकलने के लिए काफी कम जगह ही बचती है। इसके अलावा सडक़ों तक खड़े होने के कारण भी यहां आवागमन करने वाले लोग का काफी परेशान रहते हैं। जिसके कारण कई बार ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है।
आधी सडक़ तक बना लिया है अवैध स्टैंड
जिला अस्पताल के बाहर ई- रिक्शा चालकों द्वारा अपना अवैध रूप से एक स्टैंड बनाकर रखा हुआ है। जिसके चलते रोजना बड़ी संख्या में ई- रिक्शा चालक यहां पर सवारी को लाने ले जाने का काम करते हैं। इनके इस अवैध स्टैंड के कारण आधी सडक़ जिला अस्पताल के बाहर ई रिक्शा चालक अपना कब्जा डाले बैठे रहते हैं।
इनका कहना है
ई रिक्शा चालकों के ऊपर कार्रवाई की जाती है,अवैध रूप से सडक़ों पर खड़े होने पर उन्हें हटाया भी जाता है।
संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी