
हत्या समेत आधा दर्जन प्रकरणों में चल रहा था फरार
जबलपुर। हत्या समेत आधा दर्जन प्रकरणाों में फरार चल रहे ईनामी गैंगस्टर जीत चतुर्वेदी 25 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा कोतवाली को क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 18 नवम्बर 2024 को आरोपी जीत चतुर्वेदी ने करौंदा तिराहे पर बिन्नू की चाय दुकान पर धक्का लगने की बात पर से अपने साथी आकाश पटेल, सौरभ पटेल, पीयूष नौरिया, गौरव पटेल, सावन शुक्ला, सार्थक वर्मन के साथ मिलकर राम चौधरी की चाकु से हमला कर हत्या कर दी थी एवं राम चौधरी के भांजे राजकुमार चौधरी पर चाकु से प्राणघातक चोटे पहुँचायी थी। आरोपी के अन्य साथियो को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं हनुमानताल थाना क्षेत्र में 18 नवम्बर 24 को अपराधी जीत चतुर्वेदी ने साथियों के साथ मोह. मोहनिस निवासी हनुमानताल पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया था। इसी प्रकार 19 दिसम्बर 24 को साथी तुषार पटेल के साथ मिलकर गऊमाता चौक मदनमहल मे पीडित राजा तिवारी के साथ मारपीट की थी। इसके अलावा गोहलपुर थाना क्षेत्र में 26 दिसम्बर को बाबा उर्फ रामेश्वर चतुर्वेदी को गवाही पलटने के लिये और समझौता करने के लिये जान से मारने की धमकी दी थी। घमापुर थाना क्षेत्र में 8 फरवरी 25 को सहयोगी साथिया राजनन्दिनी बाल्मीक के फोन से आखिलेश श्रीपाल के फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी प्रकार बरगी थाना क्षेत्र में 9 फरवरी 25 को सचिन झारिया को रास्ते मे रोककर उसके साथ मारपीट की थी। बाइक लूटीं थी। सभी प्रकरणों में आरोपित जीत फरार चल रहा था जिस पर सभी प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने ईनाम घोषित किया था।
डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध है दर्ज
शातिर बदमाश जीतू चतुर्वेदी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ डेढ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं, जो विगत चार माह से शहर में लुक छिप कर अपराध घटित कर रहा था।
इंदौर, उज्जैन, धूमा में भी काटी फरारी
शातिर बदमाश जीत चतुर्वेदी फरारी के दौरान नैनपुर, मण्डला, इन्दौर, उज्जैन, धूमा, छिन्दवाडा क्षेत्र में लुक छिप कर फरार काट रहा था एवं समय समय पर जबलपुर आकर अपराध घटित कर रहा था।
