जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल छात्रा के साथ मनचला सरेराह छेड़छाड़ करता था। पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गढ़ा निवासी जीतू जायसवाल 30 वर्षीय का बीते कुछ माह से उसे परेशान कर रहा है।
बातचीत करने के लिए दबाव बनाता है। घर से स्कूल जाते आते समय उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता है उसने जीतू का समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। बीती रात घर के सामने आकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
