आप सांसद संजय सिंह नही हुए पेश, अब सुनवाई 21 फरवरी को

सुलतानपुर, 13 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर की एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अदालत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में गुरुवार को कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। सांसद की अनुपस्थिति का कारण राज्यसभा की कार्यवाही में व्यस्त होना बताया गया। अगली सुनवाई 21 फरवरी को तय हुई हैं।

सुलतानपुर दीवानी न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे के अनुसार यह मामला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को हसनपुर में आयोजित एक जनसभा से जुड़ा है। संजय सिंह सहित 13 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए जनसभा की।

सभी आरोपी पहले ही जमानत पर हैं और अब मामले में आरोप तय किए जाने हैं। आज की सुनवाई में सांसद के अधिवक्ता ने राज्यसभा की कार्यवाही में व्यस्त होने का हवाला देते हुए अनुपस्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 21 फरवरी निर्धारित की है।

Next Post

छात्रावासों में सुनिश्चित कराएं बेहतर प्रबंध: यादव

Thu Feb 13 , 2025
भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रावास में किसी भी तरह की असुविधा न होने पायें। सभी छात्रावासों में बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बच्चों को पढ़ने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाये। छात्रावास […]

You May Like