आतंक फैलाने हवाई फायरिंग

आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर: जिले में शांत क्षेत्र की पहचान रखने वाले करेली शहर के व्यस्त चौराहे पर बीती देर रात खुले आम गोली चलाने और मारपीट की घटना से शहर में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों को चार घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आतंक शराब के वैध और अवैध कारोबार को लेकर मचाया गया था। पुलिस ने गोली चलाने वाले आशीष दुबे सहित अन्य लोगो पर 307 के साथ बलवा का मामला का दर्ज कर लिया है। इस घटना के तुरंत बाद कुचवंधिया मोहल्ले की महिलाओं और लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शित किया।

वायरल वीडियो के मुताबिक 8 मार्च की रात्रि को फिल्मों की तर्ज पर 5-6 गाड़ी कुचवंधिया मोहल्ले में आकर रूकी और उनमें सवार बहुत सारे व्यक्ति हाथ में डंडे तलवार लेकर सड़क पर दहशत फैलाते दिखाई दिये, एक युवक आशीष दुबे हवा में फायरिंग कर देता है जिसकी गोली सड़क पर आकर गिरती है।
इसके बाद क्षेत्र में आतंक का माहौल बन जाता है, कुछ देर बाद गुंडों की टोली वहां से चली जाती है, बाद में मुहल्ले के लोग सड़क पर निकल आते हैं।

Next Post

नगर निगम ने तोड़ा मंदिर, लोगों ने रास्ता रोका तो पुलिस ने किया बल प्रयोग

Sun Mar 9 , 2025
मुरैना:वीआईपी रोड स्थित नवीन तहसील भवन के समीप बने भगवान शिव मंदिर को नगर निगम ने रात में तोड़ दिया। सुबह जब स्थानीय लोगों को पता लगा तो कार्रवाई का विरोध करने लगे। उनके द्वारा स्थायी रूप से शिवलिंग की स्थापना कर ली गई। महिलाओं ने रास्ता रोक कर जाम […]

You May Like