
विदिशा। कल शाम को मंडी बंद होने के बाद किसानों द्वारा सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया था उन्होंने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए मंडी जल्दी बंद करने की बात कही थी वर्तमान में करीब 600 ट्रॉली मंडी में खड़ी हुई है जिनकी नीलामी होनी है प्रशासन द्वारा किसानों की बात सुनते हुए आपातकालीन बैठक व्यापारियों की मंडी समिति कार्यालय में बुलाई थी जिसमें आज गुरुवार को मंडी खोले जाने 150 से 200 ट्रॉलियों की खरीदी करने के लिए रजामंद किया गया इस पूरे मामले को लेकर अनाज तिलहन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने कहा कि कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है की अमावस्या के दिन मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा ऐसा अवकाश के दिन व्यापारी खरीदी गई फसलों को अनलोड कर सकता है व्यवस्थाएं जुटा सकता है जगह की कमी और व्यवस्थाओं की कमी के कारण अमावस्या को अवकाश रखते हैं लेकिन किसान हमेशा ही जरा सी बात को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर देता है।
