ज.पं.अध्यक्ष ने भ्रमण के दौरान राखी छात्रावास पहुंचकर,छात्राओं के साथ किया भोजन,परीक्षा की तैयारियों को लेकर की चर्चा।

पानसेमल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिला विनोद वसावे द्बारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम राखी में भ्रमण के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।स्वच्छता,भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया।उपस्थित छात्राओं से संवाद कर परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जानकारी प्राप्त की,तथा छात्रों को अच्छी पढ़ाई कर परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने की बात कही।जनपद पंचायत अध्यक्ष ने छात्राओं के साथ भोजन किया,भोजन में रोटी और मिक्स वेज सब्जी बनाई गई थी।भोजन की गुणवत्ता को परखा और हॉस्टल वार्डन से चर्चा भी की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे, जनपद सदस्य देवसिह नावड़े भी मौजूद रहे।

Next Post

संत रविदास जयंती पर समाजजनों ने मुख्य मार्गो से निकाली शोभायात्रा विधायक श्याम बर्डे सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

Wed Feb 12 , 2025
पानसेमल नगर में संत रविदास समाज द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज की जन्म जयंती पर मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली।आयोजन के पूर्व संत रविदास महाराज के चित्र पर पूजा अर्चना की।जिसके बाद बैंडबाजे की धुन पर एकलव्य मोहल्ले से शोभायात्रा प्रारंभ होकर मेंन रोड,गांधी चौक होते हुए स्थानीय बाबा साहेब […]

You May Like