संगम में नाव पलटने से दो लापता, चार को बचाया गया

महाकुंभनगर, (वार्ता) महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे देहरादून के छह सदस्यीय एक दल की नाव पलट गयी। घाट पर तैनात जल पुलिस के गोताखोरों ने चार लोगों बचा लिया जबकि एक महिला समेत दो की तलाश की जा रही है।

जल पुलिस प्रभारी जर्नादन प्रसाद साहनी ने बताया कि देहरादून से छह लोगों का एक दल मंगलवार को महाकुंभ स्नान करने आया था। सभी एक नाव पर सवार होकर संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे। अचानक संगम नोज के पास नाव पलट गई जिसपर सवार सभी छह लोग संगम में डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि जल पुलिस के गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंच कर चार लोगों को किसी तरह बचा लिया जबकि ललिता देवी (64) और सुरेश (65) का पता नहीं चल सका। गोताखोर जाल डाल कर लगातार तलाश करते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि जिस जगह नाव पलटी वहां गहराई के साथ पानी का बहाव भी बहुत तेज है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को फिर से तलाश की जाएगी।

Next Post

वॉरिकन और मूनी जनवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ मंथ

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई, (वार्ता) वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। आईसीसी ने मंगलवार को जनवरी 2025 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला खिलाड़ियों […]

You May Like