मप्र के डीजीपी के खिलाफ ग्वालियर हाईकोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया

ग्वालियर। मप्र के डीजीपी कैलाश मकवाना के खिलाफ ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ ने 5 हजार का वारंट जारी किया है। दरअसल एक नियुक्ति विवाद से जुड़े मामले में छह फरवरी को डीजीपी को हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में उपस्थित होना था।

कोर्ट ने उन्हें अनिवार्य रूप से तलब किया था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी के चलते हाईकोर्ट की एकल पीठ ने उनके नाम जमानती वारंट जारी कर दिया।

बतादें कि पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने वर्ष 2012 में हाईकोर्ट में सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 6 जून 2014 को आदेश दिया कि एसएएफ में प्लाटून कमांडर पद पर नियुक्ति की तिथि से ही उन्हें सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया जाए। साथ ही, इस आदेश का पालन 45 दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने आदेश का पालन नहीं किया।

इस वजह से 2015 में अवमानना याचिका दायर की गई, जो तब से लंबित है। आदेश का पालन न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और 20 जनवरी को निर्देश दिया कि मध्यप्रदेश के डीजीपी 6 फरवरी को अदालत में पेश हों। बावजूद इसके, डीजीपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते उनके खिलाफ 5 हजार का जमानती वारंट जारी किया गया। इस मामले में डीजीपी को 27 फरवरी को अदालत में पेश होना अनिवार्य होगा।

Next Post

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटा इंदौर, उद्योगपतियों के स्वागत के होंगे खास इंतजाम

Sat Feb 8 , 2025
इंदौर। भोपाल में 24 फरवरी से आयोजित होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में इंदौर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चूंकि इंदौर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भोपाल एयरपोर्ट से बेहतर है, इसलिए अधिकांश उद्योगपति पहले इंदौर पहुंचेंगे और फिर कार से भोपाल रवाना होंगे। उनकी […]

You May Like