जेयू में शुरू हुआ दो दिवसीय भवभूति समारोह

ग्वालियर: कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में अभा भवभूति समारोह की शुरुआत आज गुरूवार से जेयू के गालव सभागार में हुई। समारोह का शुभारंभ सुबह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और सारस्वत अतिथि बनारस के वरिष्ठ संस्कृतविद प्रो.भगवत शरण शुक्ल थे।

अध्यक्षता जेयू के कुलगुरू प्रो.राजकुमार आचार्य ने की। शोध संगोष्ठी प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रो.स्मिता सहस्त्रबुद्धे व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक आनंद थे। अध्यक्षता डॉ.अरुण सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि सभापति नगर पालिक निगम ग्वालियर मनोज तोमर व अध्यक्षता प्रो. राजकुमार आचार्य करेंगे।

Next Post

झोपड़ी में लगाई आग, प्रकरण दर्ज

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर थाना क्षेत्र में एक झोपडी में आग लगा दी। जिससे झोपडी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक खुशबू दाहिया पति अभिषेक उर्फ तोता दाहिया 23 […]

You May Like

मनोरंजन