आरके क्लब में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस की कार्रवाई
इंदौर:पुलिस ने शहर में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए थाना विजय नगर क्षेत्र स्थित आर के क्लब पर कार्रवाई की. पुलिस ने क्लब में तेज आवाज में बज रहे साउंड सिस्टम को जब्त किया और डीजे ऑपरेटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में स्ट्राइकिंग फोर्स तैनात किया गया था. रात में सूचना मिली कि आर के क्लब में तेज आवाज में साउंड बज रहा है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर क्लब में डीजे बजा रहे ओमप्रकाश उर्फ प्रेम शर्मा पिता इंदर लाल शर्मा को पकड़ा और साउंड सिस्टम जब्त कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में रात के समय ध्वनि प्रदूषण रोकने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए थे. इसी के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में विजय नगर पुलिस को रात में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस एवं कोलाहल अधिनियम की धारा 16 (3) में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि रात में तेज आवाज में डीजे बजाने, ध्वनि प्रदूषण फैलाने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.