जबलपुर: संजीवनी नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा जिनके कब्जे से दो तलवार, एक बकानुमा चाकू जब्त किया गया।पुलिस ने बताया कि ग्राम परसवाड़ा में अपराध करने घूम रहे.
राजा बेन उर्फ बबलू बेन 18 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ तलैया मोहल्ला धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर एवं पवन वंशकार 18 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ तलैया मोहल्ला संजीवनीनगर, सागर उर्फ जाना बसोर 22 वर्ष निवासी तलैया के पास अंधुआ संजीवनी नगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से हथियार जब्त किए गये।