श्रीराम चौक में वारदात, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत श्रीराम चौक जवाहर नगर में लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में बताया कि मृतक आये दिन उसे जान से मारने की धमकी देता था जिसके चलते उसने हत्या की है।अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि अनिल रजक 22 वर्ष निवासी श्रीराम चौक जवाहर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है.
सुबह लगभग 9-30 बजे उसके पिता कंधीलाल घर के पास जवाहर चौक पर बैठे थे वहीं पास में राजू ठाकुर निवासी जवाहर नगर का भी था किसी बात को लेकर राजू ठाकुर ने लोहे की रॉड से तीन बार उसके पिता कंधीलाल के सिर में वार किया जिससे उन्हें चोटें आ गयीं पिता को उपचार के लिए असपताल लेकर पहुंचे जहां पिता कंधीलाल रजक 45 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजू ठाकुर 35 वर्ष निवासी श्रीराम चौक जवाहर नगर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतक उसे आये दिन जान से मारने की धमकी देता था जिसके चलते उसनेे हत्या कर दी।