जबलपुर:सिविल लाईन थाना अंतर्गत वेटनरी अस्पताल से एक छात्रा का बैग क्लास रूम से गायब हो गया जिसमें लेपटॉप, आईपैड रखा हुआ था। चोरी की वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई।पुलिस के मुताबिक विधि बार्चे निवासी मूलत: वार्ड नं. 11 ब्राह्मण मोहल्ला बाकानेर तहसील मनावर थाना मनावर जिला धार मप्र की गोपाल मंदिर के सामने घमापुर चौक बेलबाग में रहते हुए वेटनरी सर्जन की पढाई कर रही हैं।
रोज की तरह अपनी पढाई के लिए विटनरी अस्पताल आई थी। दोपहर करीब 1 बजे बैंग जिसमें लेपटाप, एप्पल कंपनी का आई-पैड रखा था को छोडकर लंच करने के लिए गर्लस हास्टल चली गई थी। दोपहर करीब 2.15 बजे जब अपने क्लास रुम वापस आई तो देखी की बैग गायब था। विटनरी अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर एक अज्ञात व्यक्ति बैग चोरी कर ले जाता दिख रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।