नयी दिल्ली 21 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ईपीएस-95 के पेंशनभोगियों का समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
श्री मांडविया ने शुक्रवार को यहां पेंशनभोगियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा कि सरकार पेंशन सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनभोगियों की मांगों को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही बड़ा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जरूरी सुधारों पर तेजी से काम हो रहा है, जिसमें पेंशनभोगियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं और उच्च पेंशन योजना की व्यापक समीक्षा शामिल है।”
देशभर के 78 लाख ईपीएस-95 पेंशनभोगियों की मांगों पर श्री मांडविया ने सकारात्मकता से विचार करने का आश्वासन दिया। इन मांगों में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने, पेंशनभोगियों और उनके जीवनसाथी के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने और उच्च पेंशन लाभ से जुड़े आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने जैसी मांगें शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने इन सभी मुद्दों के त्वरित समाधान का भरोसा दिया है।
ईपीएस-95 नेशनल एजिटेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने बैठक के बाद बताया कि हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ हुई बातचीत में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का आश्वासन मिला था, लेकिन वर्ष 2025-26 के आम बजट में इस पर कोई घोषणा नहीं होने से पेंशनभोगियों में भारी निराशा है।