नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर (वार्ता) सरकार ने सीरिया में युद्ध तेज होने पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय मिशन हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा, “हमने सीरिया के उत्तर में लड़ाई हाल में और तेज होने पर ध्यान दिया है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।”
श्री जायसवाल ने कहा , “सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं। हमारा मिशन हमारे नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उनके साथ निकट संपर्क में है।”